PM Yasasvi Scholarship Yojana : केंद्र सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में एक और नई स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप स्कीम है।

सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा भारत देश के गरीब और निम्न वर्ग से तालुका रखने वाले छात्र-छात्राओं के हित मैं इस योजना का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के तहत गरीब वर्ग के विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसमें चयनित होने वाले विद्यार्थियों को 75000 से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की स्कॉलरशिप मिलेगी।
इस योजना का उद्देश्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने, सशक्त बनाने और शिक्षा तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है। यदि आप भी इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हमारे द्वारा पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी बताई गई है। इस योजना का लाभ उठाने और इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आप लोग इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।
प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलने वाले लाभ
पीएम एससी स्कॉलरशिप योजना कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों के लिए शुरू की गई है। जिसमें कक्षा 9वी और 10वीं के विद्यार्थियों को 75,000 की वित्तीय सहायता मिलेगी और 11वीं,12वीं के विद्यार्थियों को 1.5 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के आपकी पूर्व कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना हेतु पात्रता
इस योजना का लाभ लेने हेतु विद्यार्थियों को नीचे बताई गई पात्रता मानदंड को पूर्ण करना होगा, नीचे बताई गई पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी का भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना के लिए केवल – ओबीसी / ईबीसी / डीएनटी एसएआर / एनटी / एसएनटी वर्ग से संबंधित उम्मीदवार ही आवेदन हेतु पात्र है। अन्य वर्ग के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
- आवेदन करने वाले उम्मीदवार के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस स्कॉलरशिप योजना के फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों के पास कक्षा आठवी या कक्षा दसवीं की मार्कशीट होना चाहिए। इसके साथ आय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक, इत्यादि आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए। विद्यार्थी आवेदन करने से पूर्व ही सभी दस्तावेजों को तैयार रखें जिससे कि आवेदन के समय किसी प्रकार की समस्या ना हो।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना हेतु आवेदन की प्रक्रिया
यदि आप लोग इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप लोगों को इस योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे। आप लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए आवेदन की प्रक्रिया और वेबसाइट का लिंक नीचे दिया गया है।
सबसे पहले आप लोगों को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट yet.nta.ac.in पर जाना है। उसके बाद आप लोगों को मुख्य पृष्ठ पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप लोगों को रजिस्टर कर जेनरेट हुए अपने यूजर नेम और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर लेना है। उसके बाद आप लोगों के सामने पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना का एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आप लोगों को सही-सही भर देनी है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देने हैं। अंत में अपने एप्लीकेशन फॉर्म को वापस चेक करके सबमिट कर देना है।
फिलहाल वर्ष 2024 के लिए प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। जैसे ही इसके संबंध में नोटिफिकेशन जारी होगा हमारे द्वारा यहां सूचना अपडेट कर दी जाएगी। साथ ही आप लोग समय-समय पर इसकी आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक करते रेवे।