PGCIL Apprentice Vacancy : पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा अप्रेंटिस के विभिन्न पोस्टों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है और ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।

भारत के बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक अच्छा अवसर है कि वह भारत की जानी-मानी कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों हेतु चयनित हो सकते हैं। पीजीसीआईएल की इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने होंगे जो की 20 अगस्त 2024 से लेकर 8 सितंबर 2024 तक चलेंगे। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के उनके परीक्षा में प्राप्त अंकों पर तैयार मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसका मतलब आप लोगों को इस वैकेंसी के लिए सलेक्शन होने हेतु किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा नहीं देनी होगी।
यह अप्रेंटिस भर्ती कुल 1031 पदों हेतु आयोजित होगी जिसमें पदों की संख्या को पोस्ट के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है जो जानकारी आप नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आज हमारे द्वारा इस अप्रेंटिस वेकेंसी से जुड़ी विस्तृत जानकारी जैसे की योग्यता आयु सीमा आवेदन शुल्क चयन प्रक्रिया आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि बताई जाएगी। इसलिए इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पूर्व आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जिससे कि आवेदन और उसके आगे की प्रक्रिया में आपको किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस वेकेंसी के लिए योग्यता एवं आयु सीमा की जानकारी
यदि आप लोग इस अप्रेंटिस वेकेंसी के फॉर्म भरना चाहते हैं तो आप लोगों को कंपनी द्वारा निर्धारित की गई आयु सीमा और योग्यता को पूर्ण करना होगा। यह भर्ती 1031 पदों हेतु आयोजित की जा रही है जिसमें योग्यता पोस्ट के अनुसार आईटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट और बीटेक इत्यादि निर्धारित की गई है। अपने पोस्ट के अनुसार आप लोग अपनी आवश्यक योग्यता की जानकारी नोटिफिकेशन में देख पाएंगे।
साथ ही में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए जिसकी गणना 8 सितंबर 2024 को आधार मानकर होगी।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए यह एक अच्छी बात है कि उन्हें ऑनलाइन आवेदन के समय किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी आप लोग इस वैकेंसी के लिए निशुल्क एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
पीजीसीआईएल अप्रेंटिस वेकेंसी की चयन प्रक्रिया
पीजीसीआईएल द्वारा इस अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के उनके क्वालिफिकेशन में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा। मेरिट लिस्ट में नाम आने पर आप लोगों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन करवाना होगा जिसके बाद आप लोगों को फाइनल रूप से चयनित किया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आप लोगों को पीजीसीआइएल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे बताई गई।
PGCIL Apprentice Vacancy: Notification | Apply Link
सबसे पहले आप लोगों को ऊपर उपलब्ध करवाए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा। वहा आप लोगों को एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे कि नाम पता नंबर इत्यादि की जानकारी भरनी होगी और मांगे गए आवश्यक दस्तावेज जैसे की मार्कशीट फोटो सिग्नेचर इत्यादि अपलोड करने होंगे। इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को अच्छी तरह जांच ले और सबमिट कर देवे।