Agriculture Girl Scholarship Scheme: राजस्थान सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में छात्रोंओं का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से कृषि विषय में 11वीं से पीएचडी में अध्यनरत छात्रोंओं को छात्रवृत्ति देने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है इस छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्राओं को उनकी कक्षा अनुसार 25 से लेकर 40 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है। इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने हेतु छात्रा को राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य रखा गया है। साथ ही इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 रखी गई है

इस छात्रवृत्ति योजना के तहत 11वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ रही छात्रोंओं को प्रतिवर्ष 15 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने का सुनिश्चित किया गया है तथा कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी,डेरी, कृषि अभियांत्रिकी आदि में अध्यनरत छात्रोंओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25 हजार रुपए प्रति वर्ष 4 वर्ष तक दिए जाएंगे साथ ही कृषि विषय में पीएचडी कोर्स में अध्यनरत छात्रोंओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 40 हजार रुपए प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष हेतु देने का प्रावधान है। इस योजना के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी तय आवेदन तिथि के अंतराल में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं नोटिफिकेशन,क्वालिफिकेशन डाउनलोड करने और ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया।
Agriculture Girl Scholarship Scheme Overview
योजना आयोजक | राजस्थान सरकार |
संबंधित आयोग | कृषि आयोग |
कुल छात्रवृत्ति | 25 हजार से लेकर 40 हजार रुपए |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जनवरी 2026 |
उतरदायी कार्मिक/व्यक्ति | कृषि अधिकारी (योजना प्रभारी) |
योजना के लिए जरूरी पात्रता
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने हेतु छात्रा का एडमिशन किसी भी कृषि संबंधित कक्षा में होना अनिवार्य है जो की 11वीं कक्षा से पीएचडी तक की रखी गई है साथ ही गत वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्रों को पुन उसी कक्ष में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी तथा जिन छात्रों ने श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुनः प्रवेश लिया हो उसे भी प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी तथा सत्र के मध्य विद्यालय/महाविद्यालय/विश्वविद्यालय छोड़कर जाने वाली छात्रों को भी प्रोत्साहन राशि का भुगतान देय नहीं होगा।
योजना के तहत मिलने वाले लाभ
- कृषि विषय लेकर सीनियर सैकेण्डरी (10+2) में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि रूपये 15,000/- प्रतिवर्ष की दर से 11 वीं एवं 12 वीं कक्षा हेतु देने का प्रावधान है।
- कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण आदि में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि रूपये 25,000/- प्रतिवर्ष की दर से 4 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु दिए जाएंगे।
- कृषि स्नातकोत्तर शिक्षा (एम.एस.सी. कृषि) में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि रूपये 25,000/- राशि प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु देने का प्रावधान है।
- कृषि विषय में पी.एच.डी. कोर्स में अध्ययनरत छात्राओं को प्रोत्साहन राशि रूपये 40,000/- प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष हेतु देने का प्रावधान है।
छात्राओं के पास होने चाहिए यह आवश्यक दस्तावेज
इस छात्रवृत्ति का लाभ उठाने हेतु छात्रा के पास गत वर्ष की अंक तालिका होनी चाहिए साथ ही छात्रा के पास राजस्थान का मूल निवासी प्रमाण पत्र होना अनिवार्य रखा गया है। इसके साथ ही अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे की बैंक खाता मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आधार कार्ड इत्यादि आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।
आवेदनों के निस्तारण हेतु समय अवधि
अनुदान स्वीकृति प्रक्रिया चरण | पूर्व चरण के पश्चात अधिकतम समयावधि | उतरदायी कार्मिक/व्यक्ति |
प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन प्राप्ति | 31 जनवरी 2026 तक | कृषि अधिकारी (योजना प्रभारी) |
दस्तावेजों की जांच एवं संबंधित संस्था प्रधान को अग्रेषित | 15 दिन | कृषि अधिकारी (योजना प्रभारी) |
संस्था प्रधान द्वारा (ई-साईन सर्टिफिकेट) जारी | 07 दिन | संबंधित संस्था प्रधान |
ई- साईन सर्टिफिकेट की जांच | 05 दिन | कृषि अधिकारी (योजना प्रभारी) |
वित्तीय स्वीकृति | 05 दिन | संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद् |
Agriculture Girl Scholarship Scheme के लिए आवेदन प्रक्रिया
इस योजना का लाभ उठाने हेतु अथवा योजना अंतर्गत प्रोत्साहन राशि हेतु आवेदन करने के लिए छात्र को ईमित्र के माध्यम से या छात्र स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से आवेदन कर सकती है। सबसे पहले राज किसान साथी पोर्टल को ओपन करना है इसके बाद आपको अपने जिले से आवेदन करना है आवेदन में अपनी वह अपनी स्कूल की जानकारी देनी है एवं गत वर्ष में प्राप्त अंकों की जानकारी भी देनी है।तथा इसके बाद मांगे गए दस्तावेजों को सही ढंग से तथा सही साइज से अपलोड कर देना है तथा मांगी गई बैंक की जानकारी को भी अपलोड कर देना है इसके बाद आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है वह उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखना है।
Agriculture Girl Scholarship Scheme Notification
Last Date Online Application form | 31 January 2026 |
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Link 1 | Link 2 |