Rajasthan Free Tablet Yojana 2024: राजस्थान सरकार द्वारा 8वीं 10वीं और 12वीं में अच्छे अंकों से पास करने वाले विद्यार्थियों को अब फ्री लैपटॉप की जगह फ्री टेबलेट वितरण किए जाएंगे।

राजस्थान राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा मेधावी छात्र और छात्राओं जिन्होंने कक्षा 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75% अंकों से अधिक नंबर प्राप्त किए हैं उन्हें फ्री टेबलेट वितरण किए जाएंगे। राज्य में कई ऐसे विद्यार्थी है जो पढ़ने में अच्छे हैं और आज के जमाने को देखते हुए ऑनलाइन स्टडी का दौर चल चुका है। इसलिए सरकार द्वारा ऐसे ही मेधावी विद्यार्थियों को उनके आगे की पढ़ाई में सहायता हेतु निशुल्क टैबलेट दिए जाएंगे। पहले टैबलेट की जगह अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिए जाते थे परंतु नई सरकार द्वारा बदलाव किए जाने के बाद अब से निशुल्क टैबलेट दिए जाएंगे।
यदि आप लोगों को पता नहीं है कि टैबलेट क्या होता है तो हम आपको बता दें कि यह एक मोबाइल की तरह डिवाइस से जो की आकार में सामान्य मोबाइल से बड़ा होता है। इस लाभकारी योजना के तहत राजस्थान के लगभग 55727 से अधिक छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ दिया जाएगा। राजस्थान में पिछले दो सालों से लैपटॉप और टैबलेट का वितरण नहीं किया जा रहा है क्योंकि 2020 में कॉविड के चलते लैपटॉप या टैबलेट का वितरण नहीं किया गया था और 2021 में 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी।
इसलिए राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना का पुनः शुरुआत करते हुए 2022-23 और 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट बांटे जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कार्यकाल में पहली बार फ्री टेबलेट वितरण योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल में राजस्थान की इस फ्री टैबलेट योजना 2024 के बारे में बात करेंगे की आपको यह कब मिलेंगे और क्या पात्रता रहेगी।
Rajasthan Free Tablet Yojana का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 8वीं, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने वाले विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने और उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु फ्री लैपटॉप बांटे जाते हैं परंतु अब से अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क लैपटॉप की जगह निशुल्क टेबलेट वितरण किए जाएंगे। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी इन टेबलेट का उपयोग कोई नई स्किल सीखने के लिए करें जिससे कि उन्हें आगे डिजिटल जमाने में एक अच्छी नौकरी मिल सके।
यदि कोई विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में 75% अंक से अधिक नंबर लाता है तो उन्हें टैबलेट या लैपटॉप दिया जाएगा। विद्यार्थियों को मिलने वाला टैबलेट की कीमत लगभग ₹15000 से अधिक होगी और एक अच्छी जानी मानी कंपनी का टैबलेट विद्यार्थियों को मिलेगा।
Rajasthan Free Tablet 2024 हेतु पात्रता एवं मिलने वाले लाभ
राजस्थान की इस फ्री टैबलेट योजना 2024 के लिए यदि आप लोग इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई पात्रता को प्राप्त करना होगा-
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए विद्यार्थी का राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है बाहरी राज्य के विद्यार्थियों को इस योजना के तहत फ्री टेबलेट नहीं दिए जाएंगे।
- अति आवश्यक बात यह है कि इस Rajasthan Free Tablet Yojana का लाभ केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में 75% अंक से कक्षा पास की हो।
- फ्री टैबलेट योजना 2024 के अंतर्गत निशुल्क टैबलेट केवल उन छात्रों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय ₹200000 या उस से कम है।
- राजस्थान के ऐसे छात्र छात्राएं जिनके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी है या वह पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं तो वह इस योजना के लिए योग्य नहीं रहेंगे।
- सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप लोग प्राइवेट या सरकारी दोनों में से किसी भी स्कूल में नियमित अध्यनरत हो तो आप लोगों को फ्री टैबलेट दिए जाएंगे।
Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
राजस्थान फ्री टैबलेट योजना 2024 का लाभ लेने के लिए आप लोगों को किसी भी प्रकार का ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन संबंधित किसी प्रकार की प्रक्रिया नहीं रखी गई है। सरकार द्वारा मेरिट के आधार पर कक्षा के अनुसार Rajasthan Free Tablet Yojana 2024 वितरण की लिस्ट निकली जाएगी। जिसमें यदि आप लोगों का नाम आता है तो आपको बिना किसी आवेदन प्रक्रिया के निशुल्क टैबलेट का वितरण कर दिया जाएगा।
यदि आप लोग फ्री टैबलेट योजना 2024 की लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही यदि आप लोग फ्री टैबलेट योजना 2024 की लिस्ट सबसे पहले देखना चाहते हैं तो हमारे टेलीग्राम चैनल या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर लेवे वहां पर हमारे द्वारा फ्री टैबलेट योजना की मेरिट लिस्ट जारी होते ही सूचना सबसे पहले अपडेट कर दी जाएगी।