PM Awas Yojana 2024: अब बनाए अपना पका मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, सरकार करेगी मदद
PM Awas Yojana 2024 : भारत सरकार द्वारा भारत के गरीब और माध्यम वर्गीय नागरिकों हेतु एक और नई योजना की शुरुआत की गई है। सरकार द्वारा शुरू की गई योजना का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना है। इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आप लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी जानकारी बताई जाएगी। इसलिए योजना का लाभ उठाने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
जिन भी लोगों के खुद के पक्के मकान नहीं है उन्हें सरकार द्वारा घर बनाने के लिए आर्थिक रूप से सहायता दी जाएगी। यदि आप लोग भारत के गरीब और माध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं तो आप लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपना पक्का मकान बनवा सकते हैं। यह योजना केवल भारत के स्थाई नागरिकों के लिए है और जिन लोगों के पास खुद के पक्के मकान नहीं है वह इस योजना के तहत अप्लाई कर पाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के हर नागरिकों को वर्ष 2024 तक अपने खुद के घर का मालिक बनाना है।
सरकार की इस योजना की सहायता से आप लोग ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में अपना पक्का घर बनवा सकते हैं जिसके लिए सरकार द्वारा आप लोगों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिए क्या पात्रता रहेगी और किस प्रकार आप लोगों द्वारा आवेदन करके इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है यह जानकारी आज हमारे द्वारा इस पोस्ट में बताई गई है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस योजना के तहत यदि आप लोग आवेदन करते हैं और आप लोगों का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट में आता है तो आप लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों में आवास निर्माण के लिए 1 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी और पहाड़ी क्षेत्रों में मकान के निर्माण हेतु 1 लाख 30 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
साथ ही इस योजना का लाभ यहीं खत्म नहीं होता आप लोगों को फ्री गैस कनेक्शन और भरा हुआ सिलेंडर दिया जाता है, बिजली मीटर फ्री दिया जाएगा, टॉयलेट निर्माण के लिए अलग से सहायता राशि प्रदान की जाएगी और हर घर नल जोड़ो योजना के तहत फ्री जल आपूर्ति की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए
यदि आप लोग भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन करके लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताई गई पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा। यदि आप लोग बताई गई पात्रता के अनुकूल रहते हैं तो आप लोग इस योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक को सर्वप्रथम भारत का स्थाई नागरिक होना अनिवार्य है।
- सरकारी नौकरी और इनकम टैक्स पे करने वाले लोग इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते।
- आवेदन करने वाले आवेदक के पास खुद का पक्का मकान नहीं होना चाहिए और ना ही उनके परिवार वालों के पास या उनके नाम पर पक्का मकान होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और वार्षिक आय 18 लाख रुपए से कम होनी चाहिए (यह वार्षिक कैटिगरी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है)।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
इस योजना के लिए आवेदन करने वाले लोगों के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता नंबर, पासबुक की फोटो कॉपी, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि आवश्यक दस्तावेज होने अनिवार्य। आप लोगों को यह सलाह दी जाती है कि आप लोग आवेदन करने से पूर्व ही बताएं गए दस्तावेजों को तैयार कर लेवे जिससे कि आवेदन के समय किसी प्रकार की समस्या ना हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें
प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। यदि आप लोग भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।
ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरने के लिए आप लोगों को आधिकारिक वेबसाइट pib.gov.in पर जाना है और प्रधानमंत्री आवास योजना 2024 के लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद आप लोगों के सामने एक नया आवेदन फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको सभी जानकारी सही-सही भर देनी है और जानकारी भर देने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है। फॉर्म सबमिट कर देने के बाद प्राप्त रिसिप्ट को संभाल कर रखें।