WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में निकली अप्रेंटिस के 4500 पदों में भर्ती 

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा अप्रेंटिस के 4500 पदों हेतु भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है यह भर्ती कुल 4500 पदों हेतु जारी की गई है जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री रखी गई है अप्रेंटिसशिप के कार्यकाल में अभ्यर्थी को प्रत्येक महीने 15000 हजार रुपए की सैलरी दी जाएगी तथा इसके अलावा कोई अन्य प्रकार का भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया जाएगा।

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025
Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा अप्रेंटिस की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं जो की 23 जून 2025 तक चलेंगे। इस भर्ती के तहत अभ्यर्थी को 12 महीने तक बैंक में ट्रेनिंग करने का मौका दिया जाएगा जिसके लिए अभ्यर्थी को लिखित एग्जाम पास करना होगा तथा अभ्यर्थी जिस राज्य के लिए आवेदन कर रहा है उसे राज्य की लोकल लैंग्वेज की जानकारी होना आवश्यक रखा गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी तय आवेदन तिथि के अंतराल में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं नोटिफिकेशन, सिलेबस और क्वालिफिकेशन डाउनलोड करने और एप्लीकेशन फॉर्म नीचे दिया गया।

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Overview

भर्ती आयोजकसेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिय
पद का नामअप्रेंटिस
कुल पदो की संख्या4500
आवेदन की अंतिम तिथि23 जून 2025
परीक्षा तिथि1st week of July
आधिकारिक वेबसाइटcentralbankofindia.co.in

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Education Qualification

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिय अप्रेंटिस भर्ती 2025 हेतु अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य रखी गई है साथ ही अभ्यर्थी के पास यह स्नातक उत्तीर्ण डिग्री 1 जनवरी 2021 के बाद की होनी चाहिए। 

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Age Limit

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिय अप्रेंटिस भर्ती 2025 हेतु अभ्यर्थी की आयु 20 से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए साथ ही अभ्यर्थी की आयु सीमा की गणना 31 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिय अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है इसकी जानकारी आप लोग नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Selection Process And Exam Pattern

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिय अप्रेंटिस भर्ती 2025 भर्ती हेतु सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  • Written Exam
  • Local Language Test
  • Document Verification
  • Medical Examination

 Exam Pattern

परीक्षा का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय अवधिपरीक्षा माध्यम
मात्रात्मक अभिरुचि (Quantitative Aptitude)151560 मिनटअंग्रेज़ी / हिंदी
तार्किक क्षमता (Logical Reasoning)1515अंग्रेज़ी / हिंदी
कंप्यूटर ज्ञान1515अंग्रेज़ी / हिंदी
अंग्रेज़ी भाषा1515केवल अंग्रेज़ी
बुनियादी रिटेल उत्पाद1010अंग्रेज़ी / हिंदी
बुनियादी रिटेल एसेट उत्पाद1010अंग्रेज़ी / हिंदी
बुनियादी निवेश उत्पाद1010अंग्रेज़ी / हिंदी
बुनियादी बीमा उत्पाद1010अंग्रेज़ी / हिंदी
कुल10010060 मिनट

नोट: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के एग्जाम के लिए किसी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं किया गया है।

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Vacancy Detail State Wise 

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशकुल सीटें
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (UT)1
आंध्र प्रदेश128
अरुणाचल प्रदेश8
असम118
बिहार433
चंडीगढ़ (UT)9
छत्तीसगढ़114
दादरा नगर हवेली (UT)1
दमन और दीव (UT)1
दिल्ली97
गोवा28
गुजरात305
हरियाणा137
हिमाचल प्रदेश55
जम्मू और कश्मीर (UT)13
झारखंड87
कर्नाटक105
केरल116
लद्दाख (UT)1
मध्य प्रदेश459
महाराष्ट्र586
मणिपुर7
मेघालय8
मिजोरम1
नागालैंड7
ओडिशा103
पुडुचेरी (UT)2
पंजाब142
राजस्थान170
सिक्किम15
तमिलनाडु202
तेलंगाना100
त्रिपुरा5
उत्तर प्रदेश580
उत्तराखंड41
पश्चिम बंगाल315
कुल योग4500

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Application Fees

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क जनरल,ओबीसी आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए 800 रुपए निर्धारित किया गया है साथ ही महिला अभ्यर्थी,ईडब्ल्यूएस,SC,ST,आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए रखा गया है वह PWD आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क ₹400 रखा गया है इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।

Gen/ OBCRs. 800/-
SC/ ST/ Women/ EWSRs. 600/-
PWDRs. 400/-

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को इस भर्ती का नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लेना है और अपनी योग्यता और पात्रता की जांच कर लेनी है। इसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें भर्ती का फॉर्म होगा आप लोगों को इसमें पूछी गई जानकारी और मांगे गए डॉक्यूमेंट को सही साइज और सही फॉर्मेट में अपलोड करने हैं अंत में आप लोगों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 Notification

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 NotificationClick Here
Apply LinkApply Now
Official WebsiteClick Here
Check All Latest UpdateClick Here

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 के आवेदन कब से कब तक भरे जाएंगे?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं जो की 23 जून 2025 तक जारी रहेंगे।

Central Bank Of India Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे?

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे लिंक ऊपर दिया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment