Aapki Beti Scholarship Yojana: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को मिलेगी 2500 रुपए, देखे संपूर्ण जानकारी
Aapki Beti Scholarship Yojana : राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय बालिकाओं के लिए आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत राजस्थान राज्य की सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
आए दिन सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में नहीं-नई योजनाएं शुरू की जा रही है जिससे कि विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित किसी प्रकार की समस्या ना हो पाए और गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थी भी शिक्षा का पूरा लाभ ले सके। इसलिए राजस्थान में गवर्नमेंट द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए एक नई सरकारी योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम है आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना। इस स्कॉलरशिप योजना के तहत सरकारी स्कूल की छात्राओं को ₹2500 की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के बारे में बताया जाएगा और इस योजना का लाभ किस-किस को मिलेगा और क्या पात्रता रहेगी इसकी जानकारी के लिए आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़े।
राजस्थान आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना हेतु पात्रता
राजस्थान सरकार द्वारा यह योजना सिर्फ राजस्थान राज्य की बालिकाओं के लिए शुरू की गई है, अन्य राज्य के विद्यार्थी इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है। इस योजना के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो कि निम्न-अनुसार है
- इस योजना का लाभ उठाने हेतु छात्राओं का राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
- यह योजना केवल और केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली बालिकाओं के लिए शुरू की गई है, प्राइवेट या किसी निजी संस्था से पढ़ने वाली छात्राएं इस योजना के लिए आवेदन हेतु पात्र नहीं रहेगी।
- आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना का लाभ केवल उन छात्रों को मिलेगा जो की गरीबी रेखा से नीचे आती है या जिनके माता या पिता या दोनों में से किसी की मृत्यु हो चुकी हो वह इसके लिए आवेदन कर सकती है।
राजस्थान आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के तहत मिलने वाले लाभ
इस स्कॉलरशिप योजना के लिए सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक अध्ययन करने वाली छात्राओं को ₹2100 से लेकर ₹2500 तक की छात्रवृत्ति राशि दी जाएगी। यह स्कॉलरशिप राशि कक्षा के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है।
पहली कक्षा से लेकर कक्षा आठवीं में पढ़ने वाली छात्राओं को ₹2100 की छात्रवृत्ति दी जाएगी और कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को ₹2500 की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से छात्राओं को उच्च शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और जिन बालिकाओं के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें उच्च शिक्षा हेतु सहायता मिलेगी।
योजना के लिए आवेदन हेतु दस्तावेजों की जानकारी
अगर आप लोग इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप लोगों के पास आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, पासबुक, सरकारी स्कूल का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि अनिवार्य दस्तावेज होने चाहिए। यदि आप लोगों के पास बताए गए इन डॉक्यूमेंट में से कोई डॉक्यूमेंट नहीं है तो इसके अभाव के चलते हैं आप लोग इसके फॉर्म नहीं भर पाएंगे।
राजस्थान आपकी बेटी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें
इस स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन आपकी स्कूल के द्वारा राज शाला दर्पण की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है। आपके विद्यालय द्वारा पोर्टल पर लॉगिन करके इस योजना के लिए पात्र बालिकाओं की जानकारी अपडेट करनी होगी। इसके बाद यदि आप लोग इस योजना के लिए पात्र रहेंगे तो आपकी जानकारी अपडेट हो जाएगी और आपका नाम इस योजना में जुड़ जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अपने विद्यालय के संस्थापक से संपर्क करें।
यदि आप लोगों को इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी महत्वपूर्ण लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि वह भी इस योजना के बारे में जानकारी लेकर इसका लाभ उठा सकें।