WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SBI Bank CBO Recruitment 2025: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में सीबीओ के 2964 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

SBI Bank CBO Recruitment 2025:  स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा सीबीओ (CBO) के 2964 पदों हेतु भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन 9 मई 2025 से शुरू हो चुके हैं जो की 29 मई 2025 तक जारी रहेंगे। 

SBI Bank CBO Recruitment 2025

सीबीओ (CBO) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन 2964 पदों पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास ऑफिसर के पद पर रहते हुए 2 साल का बैंकिंग एक्सपीरियंस होना आवश्यक‌ है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी तय आवेदन तिथि के अंतराल में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं साथ ही भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े एवं नोटिफिकेशन, सिलेबस और क्वालिफिकेशन डाउनलोड करने और ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया।

SBI Bank CBO Recruitment 2025 Overview

भर्ती आयोजकState Bank of India (SBI)
पद का नामCBO
कुल पदो की संख्या2600 Regular + 364 Backlog Vacancies
आवेदन की अंतिम तिथि29 मई 2025
परीक्षा तिथि
आधिकारिक वेबसाइटbank.sbi
SalaryStarting Basic Pay ₹48,480 + 2 advance increments

SBI Bank CBO Recruitment 2025 Education Qualification

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक पास रखी गई है साथ ही अभ्यर्थी के पास ऑफिसर के पद पर रहते हुए 2 साल का बैंकिंग एक्सपीरियंस होना अनिवार्य रखा गया है। 

SBI Bank CBO Recruitment 2025 Age Limit

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य होने आवश्यक है साथ ही आयु की गणना 30 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए आरक्षित कैटेगरी में आने वाले उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है इसकी जानकारी आप लोग नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। 

SBI Bank CBO Recruitment 2025 Selection Process And Exam Pattern

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती हेतु सिलेक्शन प्रोसेस कुछ इस प्रकार है:

  1. Online Test 
  2. Screening of Application & Documents
  3. Interview
  4. Local Language Proficiency Test

SBI CBO Online Test: 

Online Objective Test

SectionNo. of QuestionsMarksTime
English Language303030 minutes
Banking Knowledge404040 minutes
General Awareness / Economy303030 minutes
Computer Aptitude202020 minutes
Total1201202 hours

Descriptive Test

  • Duration: 30 minutes
  • Sections: Letter Writing and Essay (2 Questions)
  • Total Marks: 50
  • Answers to be typed on computer.

Screening of Application & Documents

अभ्यर्थी जो ऑनलाइन एक्जाम पास कर गए हैं उनके डॉक्यूमेंट स्क्रीनिंग कमेटी के पास जाएंगे यह स्क्रीन कमेटी बैंक के द्वारा बनाई जाएगी कमेटी यह तय करेगी की अभ्यर्थी के पास जो एक्सपीरियंस है वह स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के स्केल 1 जर्नलिस्ट ऑफिसर के लिए उपयुक्त है या नहीं। एक्सपीरियंस उपयुक्त न होने की स्थिति में कमेटी आवेदन को निरस्त कर सकती है। 

Interview 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए इंटरव्यू 50 नंबर का निर्धारण किया गया है जिसके लिए अभ्यर्थी को न्यूनतम नंबर लाने अनिवार्य है यह न्यूनतम नंबर बैंक के द्वारा निर्धारित किए जाएंगे। 

Note: अंतिम चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार में 75:25 के अनुपात में संयुक्त प्रदर्शन के आधार पर होगा। साथ ही इस भर्ती के लिए लोकल भाषा का एग्जाम आने वाली रखा गया है अगर अभ्यर्थी ने उसे भाषा का एग्जाम 10वीं या 12वीं कक्षा में ना दिया हो। 

SBI Bank CBO Recruitment 2025 Application Fees

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी वह ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों हेतु आवेदन शुल्क के ₹750 रखा गया है साथ ही SC,ST, वह PwBD से ताल्लुक रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।यह आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जाएग|। 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी को इस भर्ती का नोटिफिकेशन अच्छी तरह से पढ़ लेना है और अपनी योग्यता और पात्रता की जांच कर लेनी है। इसके बाद आप लोगों को नीचे दिए गए ऑनलाइन आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आप लोगों के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें भर्ती का फॉर्म होगा आप लोगों को इसमें पूछी गई जानकारी और मांगे गए डॉक्यूमेंट को सही साइज और सही फॉर्मेट में अपलोड करने हैं अंत में आप लोगों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान करके अपना फॉर्म सबमिट कर देना है।

SBI Bank CBO Recruitment 2025 Notification

SBI Bank CBO Recruitment 2025 NotificationClick Here
Apply LinkApply Now
Official Websitehttps://bank.sbi/web/careers/Current-openings

SBI Bank CBO Recruitment 2025 कब तक जारी किया जाएगा?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 मई 2025 से शुरू हो चुके हैं जो की 29 मई 2025 तक जारी रहेंगे।

SBI Bank CBO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करे? 

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सीबीओ भर्ती 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे लिंक ऊपर दिया हुआ है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment