Ucch Shiksha Scholarship: 12वीं पास को मिलेंगे ₹5000 मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन 20 सितंबर से शुरू
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024: मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन 20 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएंगे जिसकी अंतिम तिथि 20 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है, मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के आवेदन निशुल्क है इसके लिए किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है, इस योजना से संबंधित संपूर्ण जानकारी जैसे इसके लिए क्या योग्यता है, कैसे आवेदन करना है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है आदि संपूर्ण जानकारी आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और अगर आप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्र है तो इसके लिए आवेदन अवश्य करें।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना क्या है?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की उच्च माध्यमिक परीक्षा की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख ऐसे छात्र/छात्राओं को जिनके परिवार की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक है तथा जिन्हें कोई अन्य छात्रवृति अथवा प्रोत्साहन राशि नही मिल रही हैं के लिए 500 रूपये प्रतिमाह (5000 रूपये वार्षिक) एवं प्रतिभावान दिव्यांग विद्यार्थियों को प्रोत्साहन देने के लिये बजट घोषणा 2019-20 में 1000/- रूपये प्रतिमाह (10,000/- वार्षिक) छात्रवृत्ति देना निर्धारित किया गया है। इस योजना का लक्ष्य निम्न विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करना है :-
- नवीन एक लाख विद्यार्थी जो पात्रता पूर्ण करते हों (जिसने इसी वर्ष 12वीं पास की हो)
- ऐसे समस्त विद्यार्थी जिन्हें इस योजना के अन्तर्गत पिछले वर्ष छात्रवृति स्वीकृत की गई थी तथा जो निरन्तर नियमित रूप से उच्च शिक्षा के संस्थानों में अध्ययन कर रहें है।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए योग्यता व मिलने वाली छात्रवृत्ति
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत निम्न योग्यता निर्धारित की गई है, नीचे दी गई शर्तों के अनुसार उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना प्रदान की जाएगी
(अ) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की उच्च माध्यमिक परीक्षा में वरीयता सूची में अल्प आय परिवारों के पात्र छात्र/छात्राओं को 500/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा अर्थात अधिकतम 5000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा।
(ब) इस योजना के अन्तर्गत उच्च शिक्षण संस्थान में अध्ययनरत नियमित छात्र/छात्राओं को अधिकतम 5 वर्षों तक ही लाभ प्रदत्त किया जावेगा एवं यदि विद्यार्थी द्वारा 5 वर्ष पूर्व अध्ययन छोड दिया जाता है तो यह लाभ पूर्व वर्षों तक ही मान्य होगा।
(स) दिव्यांग पात्र विद्यार्थियों को 1000/- रूपये प्रतिमाह जो एक वर्ष में 10 माह से अधिक नहीं होगा, अर्थात् अधिकतम 10,000/- रूपये वार्षिक भुगतान किया जावेगा। इस हेतु चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना पात्रता
उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता नीचे बिंदुओं में समझा दी गई है आप अगर यह पात्रता रखते हैं तो इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
(1) जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होंने बोर्ड की वरीयता सूची में प्रथम एक लाख तक स्थान प्राप्त किये हों।
(2) जिनके माता-पिता या अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
(3) जो राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज.उच्च / तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
(4) वह राजस्थान का मूल निवासी हों।
(5) उसे भारत सरकार / राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।
(6) विद्यार्थी का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों।
(7) जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) बना हुआ हो, बिना जन आधार कार्ड (भामाशाह कार्ड) Online आवेदन नहीं किया जा सकेगा।
(8) उसका आधार कार्ड बना हुआ हों।
(9) दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40 प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना होगा।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें
जो भी पात्र और इच्छुक विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहता है वह राजस्थान सरकार की शिक्षा दृष्टि राजस्थान सरकार (Higher Technical and Medical Education) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। यह ऑनलाइन फॉर्म आप लोग विभागीय वेबसाइट और एसएसओ आईडी के माध्यम से लॉगिन करके भर सकते हैं। आप लोगों को एसएसओ आईडी लॉगिन करने के बाद Citizen App-G2C के क्षेत्र में इस छात्रवृत्ति योजना का ऑनलाइन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप लोग यदि खुद से एप्लीकेशन फॉर्म भरने में असक्षम है तो आप लोग अपना आवेदन फार्म नजदीकी ईमित्र के माध्यम से भी भरवा सकते हैं।
Rajasthan Ucch Shiksha Scholarship Yojana 2024
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024-25 का ऑफशियल नोटिफिकेशन: Click Here